क्या लिख दु चिट्टी मेरे माँ के नाम की
Mother day
दुनियाभर में मदर्स डे अलग - अलग तरीकों से मनाया जाता है । इस मदर्स डे आप भी छोटी - छोटी चीजों से अपनी मां को स्पेशल फील करा सकते हैं । भारत में मई के दूसरे रविवार को मदर्स डे मनाया जाता है वहीं , यूएसए , ऑस्ट्रेलिया , कनाडा , न्यूजीलैंड , चीन , जापान , फिलिपींस में यह खास दिन 12 मई को मनाया जाता है । अरब देशों में 21 मार्च को मदर्स डे मनाया जाता है । यह वो दिन है जब हर बेटा या बेटी अपनी मां को स्पेशल फील कराना चाहता है । आप भी इस दिन अपनी मां को स्पेशल फील कराना चाहते हैं तो इन मैसेज से भी अपनी मां को मदर्स डे विश कर सकते हैं । मां के लिए खास मैसेज : मेने भी मेरी माँ के लिए कुछ लिखा है
Mother day
लिख दु में मेरी माँ की नाम की चिट्टी,
जन्म दिया है बड़ा किया,
किया है इस काबिल
क्या लिख दु चिट्टी मेरे माँ के नाम की
प्यार भी करती है डाट भी लगती है
जब मार लगाती है
तो चुपके से रो भी लेती है
कि मैने अपने बेटे को क्यों मारा
क्या सम्बंध है माँ बेटे का
माँ खाली पेट सोजाती है
पर अपने बेटे को भूखा नही सुलाती
बच्चपन में जब छोटा था तब हमेशा बिस्तर गीले हुआ करते थे
ये वही माँ है, जो गीले बिस्तर पर सोकर हमे सूखे पर सुलाया करती थी
कैसे चुकाउ उंसके अहसानों का बदला
ये सोच रहा हु पर चुका नही सकता
हा अब में बड़ा होगया, दुनिया कहती में समझदार होगया हूँ
पर आज भी जब में कही जाता हूं तो कहती है बेटा अपना ध्यान रखना
हा में बड़ा होगया हु कभी -कभी माँ से ग़ुस्से में बात भी करता हु
माँ तब भी शांत रहती है
ऐसा नही की मुझे गुस्से के बाद पछतावा न होता हो
वो माँ है और माँ के लिए ओर क्या लिखूं
कुछ समझ नही आता माँ की ममता इतनी है
कि में लिख नही पाऊ
माही भाणा बेशक दुनिया के लिए बड़े हो जाये समझदार हो जाए लेकिन माँ के लिए तो बच्चे ही हो
ये कहानी है या कविता मुझे नही पता हा ये जरूर कहूंगा कि ये मेरे दिल की बात है जो में मेरी माँ को बोल कर नही सुना सकता हू
मेने मेरी माँ को पुस्तक भेंट की आप भी करे बहुत अच्छी पुस्तक यहां से